Hindi main blogs – हिंदी मैं ब्लॉग
Contents
hide
हेलो फ्रेंड्स हिंदी में ब्लॉग स्वागत है आपका view हिंदी ब्लोग्स पर आते है ये सही बात है तो मैं हिंदी में ब्लोग्स लिखना सुरु कर रहा हु ।
दोस्तो मैंने गए दिनों ४० दिनों से लगतार दरदिन एक पोस्ट लिख रहा था
तो क्या हुआ मेरे साथ देखिये ब्लॉग्स लिखाण वो भी आना चाहिये
जैसे कि मैंने अपनी ब्लॉगिंग की सुरवात 2012 से की मैंने बहोत सारे पोस्ट लिखे कोई मुझे अच्छे लगने वाले पोस्ट में अपनी ब्लोग्स पर एडिट करके एक सरल रूप से लोगो तक पहोचने का काम कर रहा था और में उस टाइम कॉलेज के दिन थे तो मैं बहोत सारे फ़ोटो निकाल कर अपने कंप्यूटर में रखने लगा तब मुझे ऐसे ही किसीसे ब्लॉग के बारे में पता चला तो मैं अपनी खुद की फ़ोटो ब्लोग्स पर अपलोड करके नीचे sms लिखता था ।
मुझे बिल्कुल पता नही था कि ब्लॉग क्या होता है में बस मेरे फोटोज और नोट्स को जतन करने के लिए ब्लोग्स का उपयोग करता था तो कुछ दिन के बाद मैंने ऐसे ही अपना नाम गूगल के ऊपर ढूंढ रहा था तो मेरे वो फ़ोटो दिखने लगे जो मैंने ब्लॉगर पर अपलोड किए थे ।
मुझे बहुत खुशी होने लगी तो मैंने २०१२ में बहोत सारे फ़ोटो अपलोड किये कुछ दिन बाद मेरे पास cannon 700d यह कैमरा आया जो कि मेरे बड़े भाई ने दिया था, मेरे सब फ़ोटो में अपलोड करने लगा मुझे बहोत सारे अपने फोटो गूगल पे देखने थे उसके बाद में २०१६ तक ब्लोग्स पर फोटोज और मन पसंद पोस्ट डालता रहा ।
२०१६ के बाद मैंने ब्लॉग बंद किया मैं मुझे बिल्कुल मालूम नही था ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जाते है में बस फोटोज और मेस्सजस डालता रहा उसके बाद मैं मेरे फोटोज गूगल पे रैंक हो रहे थे तो फ्लिकर तथा ब्लॉगर दोंनों साइड पर में फ़ोटो अपलोड करता रहा ।
२०२० में मैंने फिरसे ब्लॉगिंग की सुरवात की मई महीने में मैन बहोत सारे सोशल नेटवर्किंग को चालू किया यूट्यूब चैनल भी सुरु कर दिया तब वीडियो देखते देखते में ब्लॉगिंग के बारे में वीडियो देख तो मैं लॉगिन करके देख तो मेरे अच्छे खासे व्यू (view) थे तो मैं १०-१५ दिन फिरसे अचे कंटेंट लिखना सुरु करदिया अब मैं लगातार ४० दिनों से लगातार लिख रहा हु अच्छे कंटेंट देने का प्रयत्न कर रहा हु।
अब ब्लॉगिंग के बारे में बस इतना जान गया हूं कि सुरुवात करने ही तो डोमेन लगेगा तो मैंने godaddy.com से एक डोमेन खरीद लिया मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नही था डोमेन का नाम क्या रखे तो सूचकर मैन यूँही anilblogs.in रख दिया सेटिंग की लिंक कर दिया secure कर दिया ।
अब मैं गूगल adsence के बारे में मालूम पड़ा में apply भी करदिया डोमेन खरीद ने के पहले ही मैंने apply कर दिया था उसके बाद मुझे 2 बार रिजेक्ट मिला क्योंकि २०१२ के पोस्ट में जो फ़ोटो थे वो करप्ट हो गए थे तो मैं वो resolve करके वापस apply कर दिया फिर से वापस रिजेक्ट मार दिया क्यों कि पेज नही थे जैसे कि about me, contact us , private policy ये ब्लोग्स पर होना बहुत जरूरी है मैंने वो भी डालके resolve कर दिया ।
अब वापस से मैंने गूगल एडसेंस के लिए apply कर दिया है अब तर १५ दिन होने आए है अभी तक कुछ पता नही चल रहा है फिर मैंने एक वीडियो देखी उसमें बताय गया है कि मराठी ब्लॉग को जल्दी से जल्दी approval नही मिलता है तो आप यदि हिंदी और इंग्लिश में ब्लोग्स लिखे तो मैं ये ब्लोग्स हिंदी में लिख रहा हु।
दोस्तो मेरे सारे ब्लोग्स देखे होंगे सभी के सभी मराठी में है और ये मेरा passion है मुझे अच्छा लगता है ब्लॉगिंग तो मैं भी अपनी मेहनत पानी में नही गवाना चाहता इसलिए मैं हिंदी में ब्लॉगिंग करने की सोच ली है अब तक मेरे 100 से ज्यादा पोस्ट हो चुकी है अब देखते है मुझे approval मिलता है या नही ? या फिरसे मेहनत करके अप्लाई करदू ।
दोस्तों बहुत मेहनत हो रही है बहुत बार रिजेक्ट भी हुआ हु तभी भी होप नहीं आशा नहीं छोड़ रहा हु दोस्तों आपके मन मैं कुछ बात हो तो कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे
धन्यवाद
#mianilshinde